Latest News

शनिवार, 1 जुलाई 2017

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉग दिवस: चलो सकारात्मकता की ओर.....






प्रतिबद्ध हूँ, संबद्ध हूँ और आवद्ध हूँ ..... बाबा आपके सुझाए रास्ते पर चल सकूँ बस इसलिए कटिबद्ध हूँ। साहित्य हो या ब्लॉग दोनों रचनात्मकता से सकारतमकता की ओर ले चलने का मार्ग है। ब्लॉग यानी चिट्ठा मनुष्य की समता और ममता को मजबूती प्रदान करता है। बसर्ते लेखन में प्रतिबद्धता हो। जब आप नए-नए सकारात्मक विचारों की उत्पत्ति  के दौर से गुजरते हैं तब आपका मन डायरी लिखने की प्रवृत्ति को जन्म देता है। यही तो है ब्लॉग। और क्या है? 

किन्तु यह विचारों के प्रवाह को रोकता नहीं, आगे बढ़ाता है। हिमालय को काटकर गंगा बहाता है। सूर्य को जलाकर रोशनी देता है। व्यक्तिगत चेतना को मजबूती  और विचारों को नियंत्रित रखता है। कुछ लोग कहते हैं हिन्दी हमारी मातृभाषा थी, अब मात्र भाषा रह गयी है और कल मृत भाषा हो जाएगी। ऐसा नहीं है, यह तो नकारात्मक सोचने वालों के विचार हैं। हमारे नहीं, हम ब्लॉगर हैं, चिट्ठाकार हैं । हम दृढ़ प्रतिज्ञ हैं सकारात्मकता की ओर बढ़ने के लिए। आइए हिन्दी चिट्ठाकारिता को देते हैं एक नया आयाम और बढ़ते हैं सकारात्मकता की ओर.....

20 comments:

  1. हम दृढ़ प्रतिज्ञ हैं सकारात्मकता की ओर बढ़ाने के लिए। आइए हिन्दी चिट्ठाकारिता को देते हैं एक नया आयाम और बढ़ते हैं सकारात्मकता की ओर..... आपके इस कथन से सभी हिंदी ब्लागर्स को बहुत संबल मिलेगा, बहुत आभार.
    रामराम
    004

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपसे ही तो मिलती है प्रेरणा ताऊ। यह काम नेक है और हम ब्लॉगर एक हैं। जय #हिन्दी_ब्लॉगिंग

      हटाएं
  2. फिर दिल दो #हिन्दी_ब्लॉगिंग को..

    जवाब देंहटाएं
  3. ब्लॉगर की पहचान ही सकारात्मकता से है हम साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी प्रस्तुति
    ब्लॉगिंग दिवस की शुभकामनाये|

    जवाब देंहटाएं
  5. Aha kitna achcha lg rha hai blog pr fir seeAnna.
    Abhi Hindi nhi ho pa rha hai.

    जवाब देंहटाएं
  6. आ अब लौट चलें!!! :)

    सभी ब्लॉगरों को अंतरराष्ट्रीय ब्लॉग दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ, हम सभी निरंतर लिखें यही कामना है!

    जवाब देंहटाएं
  7. अन्तर्राष्ट्रीय ब्लोगर्स डे की शुभकामनायें ..... हिन्दी ब्लॉग दिवस का हैशटैग है #हिन्दी_ब्लॉगिंग .... पोस्ट लिखें या टिपण्णी , टैग अवश्य करें ......

    जवाब देंहटाएं
  8. जी बिल्कुल , ब्लॉगिंग की सकारात्मकता निरन्तर बनी रहे | ब्लॉग से फिरसे जुड़े सभी ब्लॉगर्स

    जवाब देंहटाएं
  9. सही कहा आपने, सकारात्मकता जरूरी है
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग की जय हो

    जवाब देंहटाएं
  10. फिर वही रास्ते ... अब जो चले हैं रुकें नहीं

    जवाब देंहटाएं
  11. हिन्दी तो अमर है और रहेगी भी

    जवाब देंहटाएं
  12. हिन्दी ब्लॉगिंग की गति बनाये रखने हेतु आपका प्रयास सराहनीय है -शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  13. हम भी आ गए वापस फिर वापस ना जाने के लिए !!

    जवाब देंहटाएं
  14. यह वे रास्ते हैं, जहाँ कोई जाना नहीं भूलता

    जवाब देंहटाएं
  15. हम तो ब्लाग से कहीं गये ही नहीं थे,इसी आशा में कि -अइहें बहुरि बसंत ऋतु इन डारिन वे फूल.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top